जिला गौतमबुद्ध नगर:नोएडा क्राइम रिपोर्ट 28 मार्च

थाना फेस-2
1.श्री मनोज शर्मा पुत्र बलदेव शर्मा नि0 मं0नं0 347 छिजारसी सै0 63 नोएडा की सूचना पर
दिनांक 19.03.17 को सैर0 92 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मारूति 800 कार नं0
यूपी 16 एएल 7014 चोरी कर ले जाना।

थाना सैैैक्टर 58
2-श्री राधा बल्लभ पुत्र भोलाराम नि0 7/403 आशियाना होम्स सै0 70 नोएडा की सूचना
पर दि0 26.03.2017 को शाॅपिक्स माॅल सै0 61 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0
सीडी डीलक्स नं0 डीएल 3एस सीबी 4001 चोरी कर ले जाना।

थाना सैक्टर 39
3-श्री रवि कुमार पुत्र जगदीश सिंह नि0 सदरपुर थाना सै0 45 नोएडा की सूचना पर दि0
26.03.17 को सै0 45 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 टीवीएस अपाचे नं0 डीएल
8एस सीबी 2355 चोरी कर ले जाना।

थाना रबूपुरा
4-श्री सुरेश चन्द शर्मा पुत्र रंजीत शर्मा नि0 कल्लूपुरा थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर की
सूचना पर दि0 24.0317 को ग्राम कल्लूपुरा में बुलेरो गाडी नं0 एचआर 29 जेड 1755 के
चालक नाम पता अज्ञात द्वारा गाडी को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के पुत्र मनोज
की मो0सा0 में टक्कर मारकर घायल करना दौराने इलाज मृत्यु हो जाना तथा मो0सा0
क्षतिग्रस्त करना।

थाना ईकोटैक-3
5-श्री अरूण कुमार पुत्र अजब नारायण नि0 883/16 प्रीत बिहार दादरी जिला गौतमबुद्धनगर
की सूचना पर दिनांक 20.03.17 को ग्राम कुलेसरा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0
पैशन प्रो नं0 यूपी 16 एआर 8138 चोरी कर ले जाना।

थाना कासना
6-श्री हरेन्द्र पुत्र राजसिंह भाटी नि0 कोर्ट लोहारली थाना दादरी जिला गौ0बु0नगर की सूचना
पर दि0 26.03.17 को कल्फा-1 ग्रेटर नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 स्पेलण्डर
प्लस नं0 यूपी 16 बीएफ 5236 चोरी कर ले जाना।

सराहनीय कार्य

थाना रबूपुरा
चोरी की मो0सा0 व शस्त्र के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के
अन्तर्गत दिनांक 25.03.2017 को उ0नि0 श्री श्रीपाल सिंह थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा
मय पुलिस टीम के अभियुक्त 1. कुलदीप पुत्र करतार सिंह नि0 झाडला थाना दनकौर जिला
गौतमबुद्धनगर 2. पुष्पेन्द्र पुत्र चन्द्रपाल सिंह नि0 हीरा कालौनी सिन्द्राबाद बु0शहर को गिरफ्तार
किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से क्रमशः एक सीएमपी 315 बोर मय 2 जिंदाकारतूस, एक अद्द नाजायज चाकू व एक मो0सा0 टीवीएस अपाचे नं0 यूपी 13 सीडी 1444 संदिग्ध
चोरी की बरामद किये गये है। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 75/17 धारा 25 आम्र्स
एक्ट 76/17 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट व 77/17 धारा 41/102 सीआरपीसी, 414 भादवि के
अन्तर्गत पंजीकृत किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
थाना रबूपुरा
अवैध शस्त्र के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के
अन्तर्गत दिनांक 26.03.2017 को उ0नि0 श्री नरेश कुमार थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा
मय पुलिस टीम के अभियुक्त 1. सोनू पुत्र रामकिशन नि0 भाईपुर थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर
2. जितेन्द्र पुत्र सहाब सिंह नि0 उपरोक्त 3. राहुल पुत्र रतिराम नि0 आच्छेपुर थाना रबूपुरा जिला
गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से क्रमशः एक-एक अद्द
नाजायज चाकू बरामद किये गये है। अभियुक्तों से बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0
79 से 81/17 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को
न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।

थाना ईकोटैक-3
अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये
जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 27.03.2017 को एचसीपी श्री राजपाल सिंह थाना ईकोटैक-3
जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा अभियुक्त राजसिंह पुत्र सुरेशपाल नि0 ग्राम हबीबपुर थाना ईकोटेक-3
जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक सीएमपी 315 बोर मय
एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 100/17 धारा
25 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर
जेल भेजा गया है।

थाना बादलपुर
अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये
जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 27.03.2017 को उ0नि0 श्री रामफल सिंह थाना बादलपुर
जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा अभियुक्त राजेश पुत्र चन्दमल नि0 बम्हेटा थाना बादलपुर जिला
गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है एवं अभियुक्त मनोज पुत्र अज्ञात नि0 उपरोक्त मौके का
फायदा उठाकर फरार हो गया। अभियुक्त राजेश के कब्जे से 138 व मनोज से 200 पव्वे अंग्रेजी
शराब हरियाणा मार्का नाजायज मय स्कूटी नं0 यूपी 14 बीजेड 7610 बरामद की गयी है। जिस
सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 69/17 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत
पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।

थाना दादरी
पुलिस मुठभेड के उपरान्त दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के
अन्तर्गत दिनांक 26.03.2017 को उ0नि0 कमल शंकर त्रिवेदी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर
द्वारा मय पुलिस टीम के पुलिस मुठभेड के उपरान्त अभियुक्त 1. सचिन नाई पुत्र मंगल नि0 ग्राम
चिटहेरा थाना दादरी 2. विकाश उर्फ डब्बू पुत्र किरमी नि0 उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय एक कारतूस व एक अद्द नाजायज छुरी
तथा 10000 रू0 (सम्बन्धित मु0अ0सं0 188/17 धारा 394/411 भादवि) बरामद किये गये है। इस
सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 192/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट, मु0अ0सं0 193/17 धारा 25/4आम्र्स एक्ट व मु0अ0सं0 194/17 धारा 307 भादवि पंजीकृत किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्तों को
न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।

थाना दादरी
चोरी के मोबाइल व अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये
जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 26.03.2017 को उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह थाना दादरी जनपद
गौतमबुद्धनगर द्वारा अभियुक्त प्रशान्त पुत्र भीमा नि0 अम्बेडकर कालौनी कस्बा व थाना दादरी जिला
गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक अद्द नाजायज छुरी व एक
मोबाइल फोन (सम्बन्धित मु0अ0सं0 41/17 धारा 454/380 भादवि) बरामद किया गया है। जिस
सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 191/17 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया
गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।

थाना सैक्टर 58
वांछित अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के
अन्तर्गत दिनांक 27.03.2017 को प्र0नि0 श्री जहीर खाॅ थाना सैक्टर 58 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
द्वारा मय पुलिस टीम के अभियुक्त नरेश कुमार पुत्र श्यौराज सिंह नि0 ग्राम लोहाग्रा थाना अगौता
जिला बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभिुयक्त थाना हाजा के मु0अ0स0
190/17 धारा 376/506 भादवि व 3(2) एससी/एसटी एक्ट मे वाछित चल रहा था। गिरफ्तार
अभियुक्त को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।

  • Related Posts

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    EROS TIMES:  दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…

    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    EROS TIMES:  गाजियाबाद, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में महान देश भक्त,क्रांतिकारी पं. राम प्रसाद बिस्मिल के 97 वें बलिदान दिवस पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। केन्द्रीय…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 14 views
    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 15 views
    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 14 views
    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने-अपने क्षेत्रां में विशाल प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 11 views
    गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने-अपने क्षेत्रां में विशाल प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका

    एमिटी विश्वविद्यालय में स्वस्थ रहने के लिए छात्रों ने किया फिट इंडिया वॉक

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 27 views
    एमिटी विश्वविद्यालय में स्वस्थ रहने के लिए छात्रों ने किया फिट इंडिया वॉक

    एमिटी विश्वविद्यालय में अंसगठित क्षेत्र की महिलाओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 15 views
    एमिटी विश्वविद्यालय में अंसगठित क्षेत्र की महिलाओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन