Eros Times: नोएडा। सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में क्रेयॉन्स स्कूल द्वारा वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्लास प्ले ग्रुप से क्लास 2 तक के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीडीआरडब्लूए के अध्यक्ष ठाकुर एनपी सिंह, प्रिंसिपल अलका अवस्थी और इन्फ्लुएंसर नीना कपूर, क्रेयॉन्स स्कूल की प्रबंध निदेशक डॉ मौसमी सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया वही कार्यक्रम की थीम अतुल्य भारत “सप्तरंग” पर रखी गई।
प्ले ग्रुप के बच्चों ने वेलकम सॉन्ग प्रस्तुत कर अभिभावक को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
प्रतिभावान विद्यार्थियों ने भारत के विभिन्न राज्यों की मनमोहक नृत्य शैलियाँ प्रस्तुत कीं। शो के बाद अभिभावकों को वार्षिक दिवस रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि और सम्मानित अतिथियो ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की ।