नोएडा : सीपीआई (एम) पाटीँ नोएडा विधान सभा प़त्याशी गंगेश्वर दत्त शर्मा ने अपने चुनावी अभियान के तहत सुल्तानपुर गांव का दोरा किया और कई नुक्कड़ सभाएं किया माकपा प़त्याशी को गांववासियों का भरपूर सहयोग/सर्मथन मिला नुक्कड़ सभाओं को पाटीँ प़त्याशी के साथ – साथ पाटीँ नेता डा.रुपेश वर्मा , लता सिंह ,जोगेन्द़ सिंह,भुल्लन त्यागी, राजबीर त्यागी, शिवकुमार त्यागी, राहुल त्यागी, वीरेन्द्र शर्मा, दिनेश पन्डित, राहुल शर्मा, प़वीण सिंह, धर्मपाल सिंह चौहान, नरेश ठाकुर, सचिन शर्मा आदि ने सम्बोधित किया ।