नोएडा:EROS TIMES: माननीय मंत्री डा महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, नोएडा, एन.पी. सिंहग, सुरेश तिवारी ने माननीय मंत्री डा0 महेश शर्मा के नेतृत्व में सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर नोएडा में चिल्ला रेगुलेटर से महामाया फ्लाईओवर तक एक एलीवेटेड रोड के निर्माण कराने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल मुलाकात की थी।
उसी कार्य को आगे बढाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उस एलीवेटेड रोड के कार्य को अनुमति प्रदान करी। नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से 5.5 किमी रोड का निर्माण कार्य कराया जायेगा।
जिसमें मेरठ से चलकर जेवर एयरपोर्ट तक बिना रेड लाईट के सीधे पहुँचा जा सकता है साथ ही गौतमबुद्व मूर्ति से होते हुए सै. 14ए, 15ए, होते हुए सैक्टर 16 तक जो जाम लगता था उससे निजात मिलेगी। नोएडा के विकास में यह एलीवेटेड रोड मिल का पत्थर साबित होगा।
प्रदेश सरकार के 1 वर्ष के कार्य काल की बहुत बडी उपलब्धि है। क्षेत्र की जनता माननीय मुख्यमंत्री का बहुत धन्यवाद देता है।
जिन्होनें इस योजना को पास करा दिया था।
माननीय मंत्री डा. महेश शर्मा जिस समय पर्यटन मंत्री थे उस समय उनके रहते हुए भारतीय पाक कला संस्थान नोएडा का शिलान्यास (भूमि पूजन) किया था।
मोदी सरकार की योजनाओं के अन्तर्गत समय सीमा रहते हुए भी उस बिल्डिंग का निर्माण कार्य समय से पहले पूर्ण कर लिया गया और आज दिनांक 27.04.2018 को माननीय पर्यटन मंत्री के0 जे0 अल्फांस, माननीय मंत्री डा0 महेश शर्मा, पंकज सिंह, विधायक नोएडा के कर कमलों द्वारा उद्घाटन कर दिया।
यह अपने आप में एक एतिहासिक कार्य हुआ। भारतीय पाक कला संस्थान का यह इंस्टीच्यूट जो नोएडा में स्थापित हुआ है।