कोरोला महामारी के समय कांग्रेस के सदस्य हेल्पडेस्क के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की कर रहे हैं मदद
Eros Times:यूपी काँग्रेस कोरोना हैल्पडेस्क से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा को जानकारी दी गईं की यूपी कौशांबी जिले का एक परिवार सेक्टर 5 रहता है कोरोना संक्रमण लॉक डाउन के कारण रोज़गार नही होने से परिवार को दिक्कते हो रही है,परिवार को राशन की आवयश्कता थी,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ने सज्ञान लेते हुए महानगर महासचिव यतेन्द्र शर्मा को अवगत कराया गया,महासचिव यतेन्द्र शर्मा ने उस परिवार को राशन किट वितरित की,पीसीसी सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ने बताया की काँग्रेस कोरोना हैल्पडेस्क के माध्यम से जानकारी प्राप्त होते ही संज्ञान लिया जाता है नोएडा में हमारा प्रयास है किसी को कोई परेशानी न हो,मेरा नोएडा मेरी ज़िमेदारी है,हमारी टीम नोएड़ा में अलग अलग स्थानों में मदद कर रही है,सेक्टर-15 नयाबास में पुनःरियाज अहमद को अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव लियाक़त चौधरी ने राशन किट वितरित की,महासचिव दया शंकर पाण्डेय मदद कर रहे है,सोशल आउटरीच के प्रदेश महासचिव विक्रम चौधरी सहित ब्लॉक अध्यक्ष जीतू शर्मा,उपाध्यक्ष कुलदीप त्रिपाठि सहित कार्यकर्ता लोगो को मदद कर रहे है