वोटबैंक और तुष्टीकरण की राजनीति कर रही कांग्रेस: अमित शाह

नई दिल्ली.EROS TIMES : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात की जनता से कांग्रेस की वोटबैंक व तुष्टीकरण की राजनीति और समाज में जहर फैलाने के षड्यंत्र के प्रति सावधान रह कर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भाजपा विकासवाद के मुद्दे पर गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस जहर फैलाकर समाज को बांटने की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं गुजरात की जनता से अपील करना चाहूंगा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के ऐन मौके पर, दूसरे चरण के मतदान के दो दिन पहले और प्रथम चरण के मतदान के चार दिन पूर्व जिस तरह से वोटबैंक और तुष्टीकरण की राजनीति की शुरुआत की है, उसको गुजरात की जनता नकारे।

भाजपा अध्यक्ष ने रविवार को गुजरात प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस ने गुजरात चुनाव 2017 के लिए पहले जातिवाद के आधार की नींव डाली, उसके बाद कांग्रेस के होने वाले अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंदिर-मंदिर जाना शुरू किया और जब प्रथम चरण के दो-तीन दिन पूर्व कांग्रेस को स्पष्ट रूप से हार दिखाई देने लगी तब कांग्रेस ने अपनी मूल नीति तुष्टीकरण की राजनीति की ओर अपना रुख कर लिया है।

उन्होंने कहा कि इस देश में तुष्टीकरण की राजनीति की जनक ही कांग्रेस है और उसके नेताओं ने कई बार वोटबैंक की राजनीति को मजबूत करने के लिए राष्ट्र के हितों को और सार्वजनिक जीवन के मूल्यों को भी ताक पर रखा है, इसके एक नहीं अनेक उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भी पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को भुलाते हुए अभद्र भाषा का उपयोग किया और अभी-अभी एक टीवी चैनल के डिबेट प्रोग्राम में कांग्रेस के पैनलिस्ट और मुंबई कांग्रेस के उपाध्यक्ष चरण सिंह सपरा ने कहा कि 2002 के दंगों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जामा मस्जिद में जाकर माफी मांगनी चाहिए।

शाह ने कहा कि पूरा देश जानता है कि 2002 के दंगों में कांग्रेस से प्रेरित एनजीओ ने जितने भी फर्जी मामले लगाए थे, सुप्रीम कोर्ट तक ये केस गए और सभी मामलों में कहीं पर भी नरेन्द्र मोदी पर कोई आरोप नहीं टिका है। फिर भी वोट बैंक के ध्रुवीकरण के लिए अब 2017 में 2002 के दंगों के लिए जामा मस्जिद के अंदर जाकर इस देश के प्रधानमंत्री को माफी मांगने के लिए कहना तुष्टीकरण का ही उदाहरण है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी ने पहले से ही भांप लिया होगा कि अंत में चुनाव को वोटबैंक और तुष्टीकरण की राजनीति की ओर ही कांग्रेस पार्टी को लेकर जाना है, इसलिए जब उन्होंने बनासकांठा जिले के टिकटों का बंटवारा किया तो उस वक्त वडगांव विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं किया और निर्दलीय प्रत्याशी जिग्नेश मेवाणी को समर्थन देने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के शुरुआती प्रचार में इस जिग्नेश मेवाणी के साथ राहुल गांधी की बैठक की भी खबरें आई और अब जिग्नेश मेवाणी द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक आउटफिट से फंड प्राप्त करती तस्वीरें भी वायरल हुई है, इसे भी एक चैनल ने दिखाया है। उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि पीएफआई देश-विरोधी गतिविधियों में लिप्त है।

शाह ने कहा कि आज जो तथ्य बाहर आए हैं, उसके अनुसार पाकिस्तान के हाई कमिश्नर के साथ देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और मणिशंकर अय्यर की बहुत लंबी बैठक हुई है। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव के ऐन वक्त पर बगैर भारत सरकार के विदेश विभाग की जानकारी के मनमोहन सिंह, हामिद अंसारी और मणिशंकर अय्यर का पाकिस्तानी हाई कमिश्नर के साथ ढाई-तीन घंटे लंबी बैठक करने का मतलब मैं नहीं जानता कि कांग्रेस पार्टी गुजरात के मतदाताओं में क्या संदेश देना चाहती है? उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस प्रकार के सभी प्रयासों का पुरजोर विरोध करती है।

  • Related Posts

    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    EROS  TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    EROS TIMES:  दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    • By admin
    • January 27, 2025
    • 48 views
    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 134 views
    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 127 views
    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 125 views
    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने-अपने क्षेत्रां में विशाल प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 112 views
    गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने-अपने क्षेत्रां में विशाल प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका

    एमिटी विश्वविद्यालय में स्वस्थ रहने के लिए छात्रों ने किया फिट इंडिया वॉक

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 124 views
    एमिटी विश्वविद्यालय में स्वस्थ रहने के लिए छात्रों ने किया फिट इंडिया वॉक