Eros Times: नोएडा | के सेक्टर 108 पुलिस कमिश्नर ऑफिस पर मिशन प्रतिभा कार्यक्रम का हुआ समापन | मिशन प्रतिभा कार्यक्रम में सहयोग करने वाले लोगों को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया सम्मानित | मिशन प्रतिभा कार्यक्रम के तहत जगह-जगह पर स्कूल सोसाइटियों में महिलाओं व बच्चों को अपराध के प्रति किया गया जागरूक |
इस कार्यक्रम में कई प्राइवेट संस्थाएं भी कर रही थी पुलिस का सहयोग | पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सभी फाउंडेशन के संस्थापकों व साथियों को बोला धन्यवाद | कार्यक्रम में पहुंचे सभी स्कूली बच्चों को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सहयोग के लिए बताया आभारी पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सभी को किया सम्मानित इस मौके पर जॉइंट पुलिस कमिश्नर व डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव , एसीपी वर्णिका सिंह भी रही मौजूद |