Eros Times: मुरादाबाद |में आज राष्ट्रीय इंटेग्रेटेड मेडिकल संस्था की ओर से एक CME कर आयोजन दिल्ली रोड स्थित होटल मानसरोवर में किया गया। कार्यक्रम में हड्डी व जोड़ो के दर्द पर विस्तृत चर्चा कि गई मुख्य अतिथि के रूप में CME में बोलते हुए नोएडा के प्रकाश हॉस्पिटल के वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ विजय सिंह चौहान ने मानवता की सेवा के लिए भारतीय चिकित्सा पद्दतियो जैसे आयुर्वेद व युनानी के उत्थान पर बल दिया। डॉ चौहान ने आयुष डिस्पेन्सरी खुलवाने में पूर्ण सहयोग का वादा किया! CME में वरिष्ठ आयुर्वेद डाक्टर एसपी गुप्ता ने भी खान पान व जीवन पद्दती में बदलाव के द्वारा रोगों पर नियन्त्रण की बात की। वरिष्ठ यूनानी फिजिसियन डा० अमीर ज़की ने भी गठिया रोग पर लोगों को जानकारी दी ! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा० विजय सिंह चौहान के अतिरिक्त डा० काव्य सौरभ रस्तेगी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा० अनिल शर्मा ने की व संचालन ड़ा० शहाबुद्दीन ने किया ।
कार्यक्रम में मंच पर नीमा अध्यक्ष डा० शाहेदीन, नीमा के महासचिव डा० नाज़िम खान, डा० आरिफ रहमान, डॉ फहीम वेग, डॉ सदफ जमाल, डा० जियाउद्दीन- डॉ. इंतेज़ार हुसैन,डॉ रिज़वान अहमद, डॉ शोएब, डॉ वी.के. रस्तौगी आदि लोग उपस्थित रहे।