नोएडा, इरोस टाइम्स: नोएडा प्राधिकरण के 41वें स्थापना दिवस के मौके पर नव ऊर्जा युवा संस्था के स्वच्छता सिपाहियों ने नोएडा प्राधिकरण के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया। सेक्टर 18 की सड़को पर वृहद स्तर पर सफाई अभियान को चलाते हुए स्वच्छता का संदेश फैलाया। इसी क्रम में नोएडा प्राधिकरण के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी सौम्या श्रीवास्तव भी सफाई अभियान में स्वयं भागीदारी कर स्वच्छता का संदेश दिया और कहा कि गर्मी का मौसम प्रारंभ हो गया है जिसके चलते हमें अपने आसपास के चैत्र को स्वच्छ सुन्दर रखना चाहिये। बेकार सामग्री को एक जगह एकत्र कर स्वच्छता में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करना चाहिये। कर्मचारी अधिकारी नव ऊर्जा युवा संस्था के साथ मिलकर समय-समय पर शहर में नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करेंगे, क्योंकि गर्मी प्रारंभ होते ही कई प्रकार के रोग प्रारंभ हो जाते हैं। संक्रमण से बचने के लिए हमें सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिये।
इस मौके पर नव ऊर्जा युवा संस्था के अध्यक्ष पुष्कर शर्मा ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना सबकी जिम्मेदारी है। नोएडा प्राधिकरण अपना काम कर रहा है, आपका भी यह दायित्व बनता है कि कचरा को डस्टबीन में ही डालें और शहर को स्वच्छ रखने में अपनी भागीदारी निभायें।
अभी हमने संघठन में से निरीक्षण दल का गठन किया है जिसके द्धारा निरीक्षण किया जायेगा कि किन इलाको में बहुत गंदगी होती है और इसके पीछे क्या कारण है और बहुत जल्दी शहर को गंदगी मुक्त किया जायेगा।
इस स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाने वालों में अभय सिंह प्रजापति, अनमोल सहगल, दीपक चौधरी, मयंक शर्मा, अंकुश प्रजापति, सौरभ तिवारी, सुरेंद्र कुमार शर्मा, सत्यप्रकाश अवस्थी, सत्यवान खिलार ने भाग लिया।