EROS TIMES: खेलकूद क़े प्रति बच्चों की प्रतिभा बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित करने क़े लिए, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सैनी, सुनपुरा स्थित “एन एम पब्लिक स्कूल” में 26 अक्टूबर 2024 को स्कुल स्तरीय 1st इंटर स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया, जिसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया, खेल क़े प्रति छात्रों की रूचि देखने लायक थी, प्रतियोगिता मे प्रज्ञान स्कूल, समरविल स्कूल, श्री राम ग्लोबल स्कूल, एच एल इंटरनेशनल स्कुल, संस्कार पब्लिक स्कूल, जी आर ग्लोबल स्कूल और विभिन्न 12 स्कुल क़े छात्रों ने हिस्सा लिया । एन एम पब्लिक स्कुल क़े संस्थापक विजय नागर ने खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेटस देकर उनका मनोबल बढ़ाया, उन्होंने खिलाड़ियों को आगे बढ़कर देश का प्रतिनिधित्व करने क़े प्रति भी प्रोत्साहित किया और आगे भी इस तरह क़े खेल खुद प्रतियोगिता का आयोजन करने पर ज़ोर डाला। टूर्नामेंट क़े बालक वर्ग मे जी आर ग्लोबल अकाडमी स्कुल ने टूर्नामेंट जीत कर पहला स्थान प्राप्त किया, वही बालिका वर्ग मे राम ग्लोबल स्कुल की वॉलीबॉल टीम ने पहला स्थान हासिल किया। टूर्नामेंट क़े सफल आयोजन मे स्कूल क़े फिजिकल एजुकेशन शिक्षक मयंक नागर व खेलकूद कोच सौरभ शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई, टूर्नामेंट मे मैच रेफरी की शानदार भूमिका निभाने पर सर्टिफाइड ऑफिसियल शिवम शर्मा और विक्रांत पांचाल को सम्मानित किया गया।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…