Eros Times: नोएडा। इंफोसिस कंपनी में नोएडा लोकमंच द्वारा संचालित स्कूल संस्कार केंद्र के बच्चों द्वारा एक नाटक प्रस्तुत किया गया जिसका शीर्षक था वृक्ष मत काटिए और बच्चों के द्वारा मेरा भारत पर कविता का पाठ किया गया।
इस मौके पर संस्कार केंद्र की और से लक्ष्मी नेगी ने सामाजिक संस्था द्वारा किए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया और बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए नाटक को इंफोसिस नोएडा के डीसी हेड ऋषि प्रताप जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें अपना आशीर्वाद भी दिया।
इस मौके पर इंफोसिस नोएडा की एचआर हेड काव्या वेद इंफोसिस नोएडा सीएसआर टीम से आलोक वर्मा मोहम्मद परवेज एवं गुरमीत गुनी उपस्थित रहे, इस मौके पर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया ।