EROS TIMES:एमिटी में चल रहे नवप्रवेशित स्नातकोत्तर छात्रों हेतु ‘‘दीक्षारंभ’’ नामक छात्र प्रेरण कार्यक्रम में आज एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डा अतुल चौहान ने छात्रों का स्वागत किया। इस चार दिवसीय ओरियंटेशन कार्यक्रम का उददेश्य छात्रों को संस्थान के शिक्षण कार्यक्रम और नियमों के संर्दभ में जानकारी प्रदान करना और संस्थानों की संस्कृति से परिचित करना था। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला और एमिटी विश्वविद्यालय की स्टूडेंट सपोर्ट और एकेडमिक अफेयर की डीन डा अल्पना कक्कड़ भी उपस्थित थी।
एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डा अतुल चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप इस बृहद एमिटी परिवार का हिस्सा बन गये है जो कि ना केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि वैश्विक स्तर पर प्रख्यात शिक्षण संस्थान है। एमिटी के लिए छात्र सबसे अधिक महत्वपूर्ण है और हमारा उददेश्य छात्रों के सपनों को पूर्ण करने में सहायता करके उन्हे एक अच्छा नागरिक बनाना है। किसी भी देश का विकास वहां के युवाओं की सोच पर निर्भर करता है इसलिए हम युवाओं के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के विकास में सहायक बन रहे है। डा चौहान ने कहा कि आप जीवन में कितने भी सफल क्यो ना हो जाये सदैव विनम्र बने रहे और अन्य लोगों का आदर करें। एमिटी में सभी आपकी सहायता और मार्गदर्शन के उपलब्ध है इसलिए नए मित्र बनाये, अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास करें।
एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने कहा कि हम छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए उनके अंदर नेतृत्व का गुण विकसित करते है और उन्हे अनुसंधान, नवाचार, स्वंय का उद्योग प्रारंभ करने के लिए प्रेरित करते है। आप युवा ही देश को विकसित भारत बनायेगें और विश्व मे देश का नाम रौशन करेगें।
इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के संस्थानों के निदेशक एवं शिक्षक भी उपस्थित थें