नोएडा। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी युवाओं का समूह चैलेंजर्स ग्रुप ने बेसहारा लोगों को बढ़ती सर्दी से बचाने के लिए नोएडा शहर की सड़कों पर उतर आया है।
Eros Times: चैलेंजर्स ग्रुप एवं सूद चैरिटी फाउंडेशन के संयुक्त तत्त्वधानों में नोएडा शहर में संस्थाओं के सदस्यों द्वारा इस बढ़ती ठंड में देर रात घरों से निकलकर सेक्टर- 15, 16,18, 62 आदि मेट्रो स्टेशनों, चौराहों, फुटपाथों पर बसर कर रहे लोगों को कम्बल वितरित किये।एससीएफ से एचआर भनिता शर्मा ने बताया कि देश के चहेते अभिनेता सोनू सूद के नेतृत्व में कम्बल सुकून का अभियान चलाया जा रहा है
जिसमें नोएडा शहर में चैलेंजर्स ग्रुप के साथ मिलकर अभी तक 1200 लोग लाभांवित हो चुके हैं।ग्रुप संस्थापक प्रिंस शर्मा ने बताया कि एक तरफ हम लोग नये स्वेटर पहनने का इंतज़ार करते हैं वहीं दूसरी तरफ हमारे समाज का एक तबका इस सर्दी की लडाई से लड़ते हुए कल की सुबह देख भी पायेगा या नही उसे पता नहीं होता।
ऐसे में इस पीड़ा को समझते हुए हमारा हर संभव प्रयास रहता है कि इस समस्या से ऐसे लोगों को बचाया जा सके। जिसके लिए संस्था निरंतर समय-समय पर इस प्रकार के अभियानों से लोगों को राहत पहुंचाने हेतु अभियान चलाती रहती है।
इस मौके पर शुभम गुप्ता, पीयूष शर्मा, शुभम, गीतिका आदि लोग मौजूद रहे।