
Eros Times: नोएडा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा केंद्र के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा प्रदान करने वाली संस्था हमारा शिक्षालय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ मिलकर दो दिवसीय मुफ्त शिविर का आयोजन किया। नोएडा, सेक्टर-63 के पार्क में सभी लिंग व आयु के लोगों के लिए नोएडा के जाने-माने योग शिक्षक हैप्पी पंडित ने लोगों को व्यायाम व आसन की मदद से योग से जुड़ना सिखाया।

यह कार्यक्रम हमारा शिक्षालय संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में हुआ। जिन्होंने बीते 2 दिन से कार्यक्रम का प्रचार किया और लगभग हर आयु और वर्ग के लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ा। शिक्षालय के सुपरस्टार्स ने अहम भूमिका निभाते हुए कहा कि हम रोजाना अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आधे से एक घंटे योग अभ्यास किया करेंगे। आज का दिन हम सभी भारतीयों के लिए गर्व का दिन है क्योंकि योग का आविष्कार भारत में ही हुआ है; हमने ही पूरे संसार को स्वस्थ और सुखी जीवन जीने का मंत्र दिया है।