EROS TIMES:गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के मार्गदर्शन में थाना खानपुर में बिते 28 फरवरी को अजीत कुशवाहा पुत्र मेवालाल कुशवाहा ग्राम मढ़िया थाना खानपुर जनपद गाजीपुर द्वारा पूर्व में कहा सुनी की विवाद को लेकर अभियुक्तगण 1. रामाशीष यादव पुत्र गामा यादव 2. अंशु सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह 3. मंशु सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम मढ़िया थाना खानपुर जनपद गाजीपुर 4. प्रिन्स यादव पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम भौरोपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया था जिसमे इलाज के दौरान मजरूब अजीत कुशवाहा की दिनांक 05.03.2023 को मृत्यु होने के उपरान्त अभियोग में धारा 302 भादवि की बढोत्तरी की गयी तथा विवेचना के मध्य पाया गया कि रवि राजभर पुत्र मुन्नी राजभर निवासी ग्राम अनौनी थाना खानपुर जनपद गाजीपुर से 10-15 दिन पहले उचौरी जाते समय मारपीट हुयी थी इसी का बदला लेने के लिये रवि राजभर ने अपने तीन साथियों से मिलकर घटना को अंजाम देने का निर्णय किया जिसमे 1.अभिषेक राजभर उर्फ रवि पुत्र विनोद राजभर ग्राम बरवा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ 2. प्रीतम राजभर पुत्र राजकुमार राजभर नि0ग्राम ओघनी थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ 3. शुभम राजभर पुत्र रामवृक्ष राजभर नि0ग्राम अखरी थाना केराकत जनपद जौनपुर जो रवि के दोस्त है उसे बुलवाकर मजरूब अजीत कुशवाहा को जीम से वापस आते समय मारा पीटा था तथा मजरूब का मोबाइल उठा ले गये थे। जिससे मजरूब अजीत कुशवाहा की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। अभियुक्तो को थाना खानपुर पुलिस द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन व तलाश वाँछित/वारण्टी व देखभाल क्षेत्र में किया जा रहा विवेचना मे वाछिंत अभियुक्तगण 1. रवि राजभर पुत्र मुन्नी राजभर नि0ग्राम अनौनी थाना खानपुर गाजीपुर के 2. अभिषेक राजभर उर्फ रवि पुत्र विनोद राजभर नि0ग्राम बरवा थाना मेहनाजपुर आजमगढ व 3. प्रीतम राजभर पुत्र राजकुमार राजभर नि0ग्राम ओघनी थाना मेहनाजपुर आजमगढ़ को उनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया, पूछताछ से उनकी निशादेही पर घटनास्थल के पास से घटना मे प्रयुक्त दो लाठी व अभियुक्त रवि राजभर उपरोक्त के घर से एक मृतक का मोबाईल बरामद किया गया। इस मौके पर गिरफ्तार लोगों को जेल भेजा गया
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…