
Eros Times: बुलंदशहर एक्सप्रेस | बुलंदशहर: झारखंड एक्सप्रेस से टकराया रेल की पटरी का टुकड़ा, बड़ा हादसा होने से टला। 72 घंटे में दूसरी बार रेल के टुकड़े से टकराई एक्सप्रेस। ट्रैक पर टूटे हुए मिले रेल की पटरी के टुकड़े,कई स्लीपर भी हुए क्षतिग्रस्त।चालक द्वारा रेलवे अधिकारियों को दी गई हादसे की सूचना। मौके पर पहुंची आरपीएफ टीम और पुलिस अधिकारियों ने शुरू की घटना की जांच। दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर दिल्ली से बिहार जा रही थी 12818 झारखंड एक्सप्रेस। विगत 6 दिसंबर की रात को खुर्जा जंक्शन स्टेशन के निकट हुआ था पहला हादसा। खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर रेलवे स्टेशन के निकट बीती रात हुआ दूसरा हादसा। क्या अराजक तत्वों द्वारा रची जा रही है ट्रेन हादसे की बड़ी साजिश?