Eros Times: नोएडा। अब तक के सबसे भारी-भरकम बजट में योगी सरकार ने उद्योग और आधारभूत संरचनाओं के विकास पर काफी जोर दिया है। प्रदेश में एफडीआई के साथ ही फॉर्च्यून ग्लोबल 500 और फॉर्च्यून इंडिया 500 कंपनियों के निवेश को आकर्षित करने के लिए 250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन नोएडा चैप्टर चेयरमैन मनीष गुप्ता ने कहा कि अटल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्राक्चर मिशन के तहत 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है साथ ही सेमी कंडक्टर, डाटा सेंटर, स्टार्टअप और आईटी सेक्टर को बढ़ावा देने की बात कही गई है, जिससे निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास की नई ऊंचाईयों को छूने का काम करेगा। हवाई कनेक्टिविटी के अलावा रैपिड रेल और जेवर एयरपोर्ट के निर्माण को गति देने का काम किया गया है जो आर्थिक विकास के लिए मददगार साबित होगी।