नोएडा: बहुजन समाज पार्टी नोएडा विधान सभ के प्रत्याशी पं. रविकांत मिश्रा की पत्नी पूजा मिश्रा ने सेक्टर-82 और 93 फ्लैट्स और गेझा गांव में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान लोगो ने प्रत्याशी पत्नी का जगह-जगह फूल-मालाओं से स्वागत किया। अपने संबोधन में पूजा मिश्रा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही सर्व समाज की पार्टी है और आदरणीय बहन जी ही सर्व समाज की नेता है। सभी धर्मो और वर्गों को साथ लेकर चलने की क्षमता सिर्फ और सिर्फ बहन जी में ही है। पिछली बसपा सरकार में प्रदेश में अमन-चैन कायम था परंतु जबसे प्रदेश में सपा की सरकार आयी है तबसे लेकर अब तक प्रदेश में लगभग 200 छोटे-बड़े दंगे हो चुके है। प्रदेश की गंगा-जमुनी तहजीब पूरी तरह से धूमिल हो गयी है। दूसरी तरफ केंद्र की भाजपा सरकार ने गरीब, मध्यमवर्गीय परिवारों के साथ छल-कपट करने का काम किया। नोटबंदी करके प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश को लाइन में लगाने का काम किया है। विगत लोकसभा चुनावो में उनकी पार्टी द्वारा किये गए असंख्य झूठे वादों को पूरा न कर पाने और सवालो से पीछा छुड़ाने के लिए आये दिन बीजेपी के लोग लोगो को गुमराह करने का काम करते है। दोनों पार्टियों को इसका जवाब जनता आने वाले विधान सभा चुनावो में देगी और प्रदेश से बाहर खदेङने का काम करेगी और बहन जी को 5वी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएगी। सभी जानते है की बसपा ने क्षेत्र का इतना विकास किया है जितना 2 सरकारें भी मिल कर नहीं कर पायी है। और जैसे ही इस बार बहन जी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी उसी दिन से नोएडा के विकास में चार-चाँद लग जायेगे।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…