
Eros Times: गाजीपुर बीते 23 अक्टूबर को संजू देवी पत्नी जगदीश राम निवासी ग्राम मुबारकपुर उचौरी थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर की लिखित प्रार्थना पत्र वावत खुद की लड़की अनुप्रिया पत्नी विनोद राम ग्राम किसोहरी थाना नन्दंगज गाजीपुर को देवर अभिषेक पुत्र स्व0 बालचन्द राम निवासी ग्राम किसोहरी थाना नंन्दगंज गाजीपुर दवा दिलाने के नाम लेकर गया और शाम तक उसको कमरे पर नही छोड़ा । जब आवेदिका ने अपनी लड़की के बारे में पता लगायी और अभिषेक से पूछी कि अनुप्रिया कहा हैं तो वह बताया कि हम उसको कमरे पर कटघरा छोड़कर आये है। जबकि मेरी लड़की अपने कमरे पर नही है। प्रार्थिनी को आंशका है कि अभिषेक पुत्र स्व0 बालचन्द राम व उसकी सास कुसुम देवी पत्नी स्व0 बालचन्द राम निवासी ग्राम किसोहरी थाना नंन्दगंज गाजीपुर द्वारा प्रार्थिनी की लड़की अनुप्रिया को कही हटा देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 241/23 धारा 365 भा0द0वि0 बनाम अभिषेक पुत्र स्व0 बालचन्द राम व उसकी सास कुसुम देवी पत्नी स्व0 बालचन्द राम निवासी ग्राम किसोहरी थाना नंन्दगंज गाजीपुर पंजीकृत हुआ कि दिनांक 23-10-2023को अपनी लड़की की तलास करती रही जिसका शव ग्राम कटघरा के सिवान में पाया गया हैं बेटी अनुप्रिया को उसकी सास कुसुम देवी ,देवर अभिषेक देवरानी प्रिया पत्नी अभिषेक व ननद मनीषा पुत्री स्व0 बालचन्द व नन्दोई प्रशान्त ने दहेज में मोटर साइकिल व नकद पांच लाख रूपया न मिलने पर दहेज के लिये प्रताडित करते हुये बेटी अनुप्रिया को दवा के बहाने ले जाकर हत्या कर लाश को छिपा देने के संबन्ध में लिखित दाखिला प्रा0पत्र के आधार पर पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 241/23 धारा 365 भा0द0वि0 मे धारा 498ए/304बी /201भा0द0वि0 व 3/4 डी0पी0एक्ट की बृद्धि बनाम 1.अभिषेक पुत्र स्व0 बालचन्द राम देवर 2. कुसुम देवी पत्नी स्व0 बालचन्द राम सास 3. प्रियां पत्नी अभिषेक देवरानी 4.मनीषा पुत्री स्व0 बालचन्द राम ननद निवासीगण ग्राम ग्राम किसोहरी थाना नंन्दगंज गाजीपुर 5. प्रशान्त पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात नन्दोई के बिरूद्ध की जा रही हैं कि पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी भुड़कुडा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के नियन्त्रण एंव वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26-10-2023 को प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय मय हमराह अवांछनिय तत्व कटघरा बाजार में मामूर था कि जरिये मुखवीर सूचना मिली की दिनांक 23-10-2023 को ग्राम कटघरा सिवान में हुई घटना से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अपने घर पर बाहर से अभी आया है जो कही बाहर जाने के लिये अपने दरवाजे के बाहर बैठ कर आपस में बात चीत कर रहे हैं । यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। मुखवीर खास को साथ लेकर ग्राम किसोहरी थाना क्षेत्र नन्दगंज पहुचकर अभियुक्त उपरोक्त के घर के कुछ दूर पहले मुखवीर ने इशारा से बताया कि वही लड़का अभिषेक पुत्र स्व0 बालचन्द राम निवासी ग्राम ग्राम किसोहरी थाना नंन्दगंज जनपद गाजीपुर जो अपने दरवाजे के बाहर बैठ कर बात चीत कर रहै हैं । बताकर हट बढ़ गया हम पुलिस मय हमराही के साथ अक बारगी पहुच कर बैठे हुये व्यक्तियो के पास पहुचकर नाम पता व उम्र पूछा गया तो उसने अपना नाम अभिषेक पुत्र स्व0 बालचन्द राम निवासी ग्राम ग्राम किसोहरी थाना नंन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष बताया जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 241/23 धारा 365/498ए/304बी /201 भा0द0वि0 व 3/4 डी0पी0एक्ट में नामजद वाछिंत अभियुक्त अभिषेक उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक उपरोक्त के निशानदेही पर दो अन्य बालअपचारी को मुकदमा उपरोक्त में अन्तर्गत धारा 302/34 भादवि में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त उपरोक्त व दो बाल अपचारी को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भेजा जा रहा हैं ।