भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सम्मेलन सरस्वती षिषु मदिर सैक्टर-12 नौएडा में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री षिवप्रकाष जी राश्टीय सह संगठन महामंत्री उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि मानीय प्रधान मंत्री जी ने देष के विकास के लिए अनेक योजनाए जैसे जनधन योजना, मुद्रा, योजना, ई बटुवा, आदि चलाई है और इन योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य हमारा युवा ही करेगा। जब इन योजनओं को हमारा युवा जन जन तक लेकर जायेगा तो देष में हो रहा भ्रश्टाचार स्वयं ही खत्म हो जायेगा और जो लोग इस भ्रश्टाचार में लिप्त है उनका कारोबार खत्म हो जाएगा। यह काम कोन करेगा षिर्फ हमारा युवा ? हमारे प्रधान मंत्री का कहना है कि हर श्रमिक का पुरा पैसा उसको मिलेगा तो श्रमिक सुखी होगा और गरीब सुखी होगा तभी मेरे देष का विकास होगा। श्री षिवप्रकास जी ने कहा कि हमारी पार्टी में युवाओं का अधिक से अधिक सहयोग हो रहा है और मैं अपने इन युवाओं से कहता हॅू कि आ ओ और अपने देष को गरीबी और भ्रश्टाचार रहित बनाओं।
जिलाध्यक्ष श्री राकेष षर्मा जी न युवाओ का धन्यवाद किया व सन 2017 में उत्तर प्रदेष में भारतीय पार्टी की सरकार बनाने में युवाओं का अधिक से अधिक सहयोग देने का आवाहन किया।
जिला संयोजक (युवा सम्मेलन) रामनिवास यादव जी ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और माननीय प्रधानमंत्री जी मोदीे जी की योजनओं को घर-घर तक पहॅुचाने के लिए सभी युवा कार्यकताओं से अपील की। इस कार्यक्रम में नोएडा विधायक श्रीमती विमला बाथम, जिलाध्यक्ष राकेष षर्मा, क्षेत्रीय मेंत्री मनोज गुप्ता, रामनिवास यादव जिला संयोजक, सोमेन्द्र तोमर, नवाब सिंह नागर, अम्बर स्वामी, हरीषचन्द्र भाटी, विनोद षर्मा मिडिया प्रभारी, चन्दगीराम यादव, मनोज चैहान, अर्पित गोयल, दिनेष चैहान, विपूल षर्मा, अजय गर्ग, गौपाल, देवेन्द्र यादव, षिवलोक षर्मा, गोरव, प्रेम, मानसिंह संघर्श षर्मा, सचिन चैहान, विषाल चैहान, भारत चैहान, रोहित, चमन अवाना, धमेेन्द्र चैहान, गौरब सिंघल षुषील षर्मा युद्धवीर चैहान, संजयबाली उमेष त्यागी आदि उपस्थित रहे।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…