आज भाजपा ज़िला कार्यालय सेक्टर 116 में भाजपा की ज़िला बैठक सम्पन्न हुई। ये बैठक आगामी विशेष कार्यक्रम शक्ति वंदन अभियान को लेकर हुई। इस बैठक को ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने लिया।
इस अभियान के माध्यम से ज़िला स्तर पर शक्ति वंदन कार्यक्रम 10 फ़रवरी को होगा जहां पर महिला संबंधित एनजीओ जो हर क्षेत्र (शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यावरण, स्किल आदि) में काम कर रहे हैं उनके साथ चाय पर चर्चा का आयोजन होगा।
इस अभियान के तहत दूसरा कार्यक्रम शक्ति सम्मान होगा जहां सभी एनजीओ के प्रतिभागियों को शक्ति वंदन किट प्रदान की जायेगी। स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) संपर्क – जहां पर एसएचजी बहनों से संपर्क किया जाएगा और सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा होगी।
22 फ़रवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण होगा जो एलईड के माध्यम से सभी मंडलों में में चलाया जायेगा।
25-26 फ़रवरी के तहत एनजीओ सम्मेलन का आयोजन भी होगा ।
इस पूरे अभियान की जानकारी ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं की दी और इस अभियान के लिए पूरी ज़िला स्तर पर टोली भी बना दी है। इस अभियान के लिए महामंत्री उमेश त्यागी को इसका प्रभारी बनाया।
बैठक में उमेश त्यागी, गणेश जाटव, गिरजा सिंह, पूर्व अध्यक्ष राकेश शर्मा, मनीष शर्मा, महेश अवना, युद्धवीर चौहान, गिरीश कोतनाला, तन्मय शंकर, विनोद शर्मा, एस पी चमोली, प्रमोद बेहाल, चमन आवाना, गोपाल गौड़, कल्लू सिंह, लोकेश कश्यप, पंकज झा, निर्मल सिंह, प्रदीप चौहान, सत्य नारायण महावर, उमेश यादव, शारदा चतुर्वेदी, ओमवीर अवाना, शिवंश श्रीवास्तव, पूनम सिंह, राम निवास यादव, मुकेश शर्मा, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।