भारतीय जनता पार्टी नॉएडा महानगर पंडित दीन दयाल उपाध्याय में सन्देश रथ के माध्यम से नॉएडा में सेक्टर २७, १८ , अट्टा, हरौला, सेक्टर १९ टेलीफोन एक्सचेंज पर प्रचार प्रसार किया और समाजवादी पार्टी की सरक़ार के द्वारा जनता पर किये जा रहे अत्यचारों के बारें में गुंडा राज और भ्रष्टाचार को जिस तरह से पुरे उत्तर प्रदेश में आतंक मचा हुआ है और सरकार की खामियों को जन जन तक पहुचाने का काम कार्यकर्ताओ द्वारा किया जा रहा है अबकी बार भाजपा की सरकार होगी , गुंडाराज भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश होगा । इस प्रचार में मुख्य रूप से कार्यकर्ता संजय बाली ( सांसद प्रतिनिधि & महामंत्री ), बिजेन्दर नागर , धर्मेंद्र गुप्ता , एम पी जैन , अनिल खण्डेलवाल , अशोक कुमार , विकास तिवारी , लोकेश कश्यप , कृष्ण मुरारी , प्रदीप कुमार , सुनील , तरुण वर्मा , भव्य वैद , प्रदीप रतूड़ी , आदि कई कार्यकर्ता इस कार्य में लगे है ।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…