NOIDA/EROS TIMES
जन्म और शिक्षा: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री तब्बू आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही है। 4 नवंबर 1971 को जन्मी तब्बू का पूरा नाम तब्बसुम हाशमी है। वो जमाल हाशमी और रिजवाना की बेटी हैं। तब्बू शबाना आजमी की भतीजी और एक्ट्रेस फरहा नाज की छोटी बहन हैं। हैदराबाद के सेंट एन्स हाई स्कूल में पढ़ाई पूरी करने के बाद तब्बू 1983 में मुंबई आ गई फिर उन्होंने दो साल तक सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ाई की।
फिल्मी करियर: तब्बू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1980 में की थी। उन्होंने सबसे पहले तेलुगु फिल्म ‘कुली नंबर 1’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मो में हाथ आज़माया। सबसे पहले बॉलीवुड में तब्बू ने बोनी कपूर की फिल्म ‘प्रेम’ साइन की थी लेकिन इस फिल्म को बनने में 8 साल का वक़्त लग रहा था इसलिए उन्होंने बॉलीवुड में पहली फिल्म साल 1994 में आई ‘पहला पहला प्यार थी’ की थी।तब्बू की खास बात यह है कि उन्होंने कभी भी फिल्म पैसों के लिए नहीं की, तब्बू के लिए हमेशा से फिल्म की कहानी अहम रही है, तब्बू को लोगों ने अकसर कम बजट फिल्मों में ही अभिनय करते ज्यादा देखा है। साथ ही आपको बताना चाहेंगे कि माचिस (1996), विरासत (1997), हु तू तू (1999) अस्तित्व (2000), चांदनी बार (2001), मक़बूल (2003) एवं चीनी कम (2007) ऐसी कई फिल्में हैं जिसमें तब्बू की बेहतरीन अभिनय है, इसके अलावा मीरा नायर की अमेरिकी फिल्म ‘द नेमसेक ‘ में भी उनकी मुख्य भूमिका को काफी प्रशंसा मिली।अजय देवगन के (साथ 2016) में आई फिल्म ‘दृश्यम’ को लोगों ने काफी पसंद किया। पुलिस ऑफिसर के रोल में तब्बू ने सबका दिल जितने में कामयाब रही। तब्बू ने अपने दो दशक लंबे फिल्मी करियर में लगभग 40 हिंदी फिल्मों में काम किया है।तब्बू ने फिल्म ‘फितूर’ में एक हार्टब्रेक रानी के किरदार को अपनी एक्टिंग से जिंदा कर दिया। हाल ही में दिवाली पर रिलीज फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया। इसके अलावा वह बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभा चुकी हैं।
देव आनंद के साथ किया काम: तब्बू ने एक फिल्म में देव आनंद साहब के साथ काम किया था? वो फिल्म थी 1985 में आई ‘हम नौजवां’। इस फिल्म में उन्होंने देव आनंद की बेटी का रोल निभाया था। अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए तब्बू दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के नेशनल अवॉर्ड के साथ चार बार सर्वश्रेष्ठ महिला कलाकार की श्रेणी में फिल्मफेयर का समीक्षक अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं।
फिल्म फेयर अवॉर्ड्स से सम्मानित: तब्बू को 6 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चूका है। इसके अलावा तब्बू को 2 बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।