
नई दिल्ली/EROS TIMES : पश्चिमी जिले के जनकपुरी इलाके में बाइक सवार ने ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल को जमकर पीटा। हेडकॉन्स्टेबल का कसूर सिर्फ इतना था कि वह बाइक सवार को झगड़ा करने से मना कर रहा था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रैफिककर्मी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, नरेन्द्र (41) ट्रैफिक पुलिस में बतौर हेडकॉन्स्टेबल कार्यरत है। फिलहाल उनकी तैनाती जनकपुरी सर्किल में है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीती देर शाम नरेन्द्र अपने स्टाफ के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच नरेन्द्र ने देखा सी-1 रेड लाइट के पास एक बाइक सवार कार वाले से झगड़ा कर रहा है।
नरेन्द्र ने बाइक सवार को समझाने का प्रयास किया, जिससे ट्रैफिक न रुके। पुलिस को दी शिकायत में नरेन्द्र ने बताया कि युवक को मना करने पर वह गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गया। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़ित की वर्दी फाड़ दी और हेलमेट से लगातार प्रहार करने लगा। पीड़ित नरेन्द्र की चीख-पुकार सुनकर अन्य पुलिसकर्मी मौके पर आये और कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को काबू किया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान पालम निवासी गौरव (33) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है