नोएडा। श्री श्याम सेवक परिवार नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के द्वारा सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम में 13 मार्च को आयोजित होने वाले चतुर्थ श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Eros Times: उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि चतुर्थ श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन नोएडा स्टेडियम में 13 मार्च को अपराहन 2 बजे से किया जाएगा, इस महोत्सव में भजन सम्राट कन्हैया मित्तल अपनी आवाज का जादू चलाएंगे। उन्होंने बताया कि खाटू वाले श्याम बाबा का चतुर्थ फाल्गुनम महोत्सव में बाबा को कोलकाता के प्रसिद्ध फूलों से सजाया जाएगा। छप्पन भोग के साथ-साथ 56 तरीकों के सिंगार से बाबा को सुशोभित किया जाएगा।
नोएडा पुलिस ने मोर्चा संभाला लिया है, नोएडा स्टेडियम में चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है।
भूमि पूजन के दौरान उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन, चेयरमैन नवनीत गुप्ता, मूलचंद गुप्ता, सौरभ सिंघल, अमित गोयल, निखिल अग्रवाल, पंकज गर्ग, विनय जैन, प्रिंस जैन, भारत बंसल, मनोज, अंकुर बंसल, सुंदर मित्तल, सुरेश गुप्ता, राजेश कुमार, सचिन गोयल, सुभाष शर्मा, किशन राजपूत, राकेश कुमार, नवीन कुमार, संदीप गर्ग, विशाल कुमार, नरेश बंसल सहित अन्य श्याम प्रेमी उपस्थित रहें।