नोएडा: सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 19 में दूसरे नवरात्र के दिन भारद्धाज द्वारा रचित दुर्गा स्तुति पाठ का स्वर अशोक भारद्धाज और उनके साथियों द्वारा सूंदर पथ गायक किया गया । जिसमे भक्तों ने एकाग्रचित होकर इस पाठ का स्वर्ण किया । जिसमे मुख्य रूप से शहर के लोग टी एन गोविल , सुशील भारद्धाज , अतुल मित्तल , एन के अग्रवाल , के के दत्त , राम कुमार सहरमा , एस के एस राणा , मित्रा शर्मा , वीरेश तिवारी , संजय बाली, अल्पेश गर्ग।, चंद्रपाल शर्मा , रमेश कुमार , टी एन चौरसिया , सुभाष , शिव कुमार यादव , सूरज पाल राणा, किरण बंसल समेत अन्य लोग उपस्थिति रहे।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…