“भारत विकास परिषद् गौतम बुद्ध नगर” का हुआ गठन
अजेय कुमार गुप्ता बने चार्टर अध्यक्ष
नोएडा/EROSTIMES : भारत विकास परिषद् के प्रांतीय अध्यक्ष राजीव गोयल ने अपनी प्रांतीय महासचिव इंदु वार्ष्णेय , प्रांतीय वित् सचिव पंकज सक्सेना एवं प्रांतीय महिला सयोंजिका के साथ ईशान इंस्टिट्यूट ऑफ़ मॅनॅग्मेंट , ग्रेटर नॉएडा में सम्पन्न हुईं सभा में भारत विकास परिषद् गौतम बुद्ध नगर शाखा को विधिवत रूप से चार्टर देकर शाखा का गठन किया | सभा में सम्मलित शाखा के सभी सदस्यों ने अजेय कुमार गुप्ता को सर्वसम्मति से शाखा का अध्यक्ष प्रस्तावित किया जिसको प्रान्त से आये पदाधिकारियों ने अनुमोदित करते हुए अजेय कुमार गुप्ता को नवगठित भारत विकास परिषद् गौतम बुद्ध नगर शाखा अध्यक्ष घोसित किया I अजेय कुमार गुप्ता जी के प्रस्ताव पर डा० डी० के० गर्ग , चेयरमैन ईशान इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट को संस्था का सरंक्षक बनाया गया I इस अवसर पर विनय मित्तल , रामअवतार गुप्ता , पदम् सेन जैन , विकल गुप्ता , एस० के० जैन , मनोज गुप्ता , अंकित मित्तल , गिरीश गुप्ता ,पीयूष गुप्ता , गौरव बंसल , भारत भूषण आदि सपरिवार उपस्थित रहे |