Eros Times: नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में भारत भाषा उत्सव का आयोजन हुआ। सोमवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अनेकता में एकता को दर्शाते हुए संस्थान के छात्रों ने भारतीय भाषाओं पर रेडियो प्रस्तुती दी। वहीं कार्यक्रम के दौरान बंगाली, पंजाबी, गुजराती, तमिल, मैथली एवं हिन्दी भाषाओं के काव्य संकलन को प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी ने कहा कि आज हम महाकवि सुब्रमण्यम भारती के जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय भाषा उत्सव मना रहे हैं। भाषा अनेक भाव के थीम के साथ आज हमने संस्थान परिसर में देश के अलग-अलग प्रदेशों से आए छात्रों के साथ संगोष्ठी, निबंध लेखन, श्लोक प्रतियोगिता एवं काव्य मंचन किया।वहीं आज के कार्यक्रम की संयोजक बर्षा छबारिया ने बताया कि आज के कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने संस्कृत भाषा में श्लोक प्रस्तुत कर प्राचीन भाषा की याद दिलायी। कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे देश में हिंदी एवं अन्य भाषाओं का जन्म संस्कृत से ही हुआ है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपने-अपने प्रदेश की भाषाओं के महत्व एवं मिठास को रेडियो के माध्यम से साझा किया।