नोएडा, आज भारतीय किसान यूनियन भानु ने कर्मा हुंडई के द्वारा आम लोगों के साथ हो रही लूट खोरी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।जिसकी अध्यक्षता सुंदर कसाना व संचालन रहीसुदीन ने किया ।
Eros Times: राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि हम भतीजे के साथ उसकी गाड़ी को सर्विस सैन्टर कर्मा हुंडई सैक्टर 80 पर लेकर गए । वहा पर सर्विस एडवाइज़र ने चैक करके हमें बताया कि 35 से 40 हज़ार के बीच सारा ख़र्चा आयेगा लेकिन अगले दिन गाड़ी के लिए गये तो उन लोगों ने 75000 का बिल थमा दिया तो हमने पूछा कि आपने तो हमें कुछ और बताया था तो उन्होंने बताया कि कुछ और सामान भी लगा दिया है इस बात पर साथी भड़क गए और कहा कि यह सरासर ग़लत है यह जनता को लूटने का अच्छा तरीक़ा है कर्मा हुंडई के खिलाफ नारेबाज़ी कर धरने पर बैठ गए फिर पुलिस के पहुँचने पर कंपनी के जीएम ने अपनी गलती मानते हुए संगठन को आश्वस्त किया कि आगे कभी इस तरह का मौक़ा नहीं मिलेगा हमने भी चेतावनी देते हुए कहा कि सुधर जाओ आगे किसी के साथ भी ऐसी शिकायत मिली तो यहाँ पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।
इस मौक़े पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बेगराज गुर्जर , लाटसहाब लोहिया, ओमप्रकाश गुर्जर, राजबीर मुखिया, प्रेमसिह भाटी, सुभाष भाटी, अनिल बैसोया, रिषी अवाना, महेश तंवर, माँगेराम शर्मा, लोकेश पीलवान , परविन्द्र नेता, चंद्रपाल कश्यप, प्रवीण बैसोया, आशीष आगाहपुर,अनिल प्रजापति, बबलू यादव, नसरूदीन , पुष्पेंद्र, महरदीन, जयसिंह, रिषी गौरव, इकरा सैफी इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।