दिल्ली:EROS TIMES: विधायक धीरेन्द्र सिंह ने नवादा, रौनी, पतला खेडा (बिलासपुर देहात), अस्तौली, जानीपुरा व बुलंदखेडा गांवों में विकास कार्यो के शुभारम्भ तथा जनसंवाद कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों के मध्य में कहे। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बुलंदखेडा में 88 लाख 50 हजार रूपये की धनराशि से बनने वाले बारातघर व होने वाले अवशेष विकास कार्य तथा गांव में लगने वाली स्ट्रीट लाईटों के शुभारम्भ के मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि गांव में होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास करने वाली वर्तिका की शादी इसी बारातघर में करायी जायेगी।
प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत हर तरह की योजनाओं को गांव में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुॅचा रही है तथा ग्रेटर नोएडा के ज्यादातर ग्राम दीपावली से पूर्व स्ट्रीट लाईटों के माध्यम से रोशन कर दिये जायेंगे।
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण से नवादा गांव में 56 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड व ड्रेन का अवशेष कार्य, जानीपुरा गांव लगभग 05 लाख रूपये की लागत की स्ट्रीट लाईटों से रोशन होगा, पतला खेडा में 11 लाख रूपये की धनराशि की स्ट्रीट लाईट, अस्तौली में ग्राम अस्तौली से फतेहपुर की तरफ से बरसाती नाले तक आर.सी.सी. नाली का निर्माण कार्य व गांव रोनी में 23 लाख रूपये की लागत से लगने वाली स्ट्रीट लाईटों का शुभारम्भ गांवों के बुजुर्गों व छोटे-छोटे बच्चों से कराया।
उपरोक्त सभी गांवों में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जन संपर्क एंव संवाद के माध्यम से लोगों की समस्याओं को जाना एंव ज्यादातर शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया।
इससे पहले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा के सैक्टर पी3 में पहुॅचकर, जन चैपाल के माध्यम से लोगों की समस्यायें सुनी एंव वृक्षारोपण भी किया।
इस मौके पर धर्मेन्द्र भाटी, रामभूल शर्मा पूर्व प्रधान, नेपाल सिंह, राम सिंह नेता, विक्रम भाटी, विक्रम विधूडी, दिनेश भाटी, दीपक भाटी, गजराज सिंह, ओमकार भाटी, होशियार सिंह, जसवंत सिंह, कृपाल सिंह लोग मौजूद रहे।