Eros Times: ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16बी मे स्थित एसकेए सोसाइटी में नवनिर्मित एओए और सर्वोदय हॉस्पिटल की ओर से बेसिक लाइफ सपोर्ट मेडिकल ट्रेनिंग सोसाइटी के सभी निवासियों के लिए रविवार 17.12.2023 को आयोजित की गई जिसमें भारी संख्या में निवासियों ने भाग लिया lइस ट्रैनिंग का मकसद सोसाइटी के निवासियों को किसी भी आपातकालीन स्थिति मे मरीज को त्वरित सहायता पहुचना था ताकि उस मुश्किल समय मे मरीज की जान बचाई जा सके ।
कई बार ऐसा होता है कि उस विकट समय मे जानकारी के अभाव मे मरीज की सही तरीके से सहायता नहीं हो पाती और मरीज की जान चली जाती है ।सोसाइटी के सेक्रेटरी, सत्येंद्र प्रियदर्शी ने कहा कि इस तरह की ट्रैनिंग लोगों से लोगों को बहुत फायदा मिलता है। समय पर सही निर्णय और मार्गदर्शन होने से व्यक्ति की जान बच जाती है। आज लोगों ने भारी संख्या मे इस ट्रेनिंग मे शामिल को कर बहुत उत्साह दिखाया हैl साथ ही श्री सत्येंद्र ने वायदा किया कि भविष्य में समय समय पर ऐसी ट्रेनिंग जिससे लोगों मे सामाजिक जागृति आए और लोगों का भला हो, एओए के द्वारा करवायी जाती रहेंगीl