
दिल्ली:EROS TIMES:अगर आप अपने वजन को लेकर गंभीर हैं तो सर्जरी का भी सहारा ले सकते हैं। इसके लिए बेरिएट्रिक सर्जरी को कारगर माना जाता है। इस प्रकार की सर्जरी की मदद एक्टर, एक्ट्रेस भी लेते हैं, हालांकि यह सर्जरी ऐसे लोगों के लिए है जिनका वजन उनकी लंबाई से 30 से 40 किलो ज्यादा है। अनियमित खान-पान सबसे बड़ी वजह है मोटापे की, जिससे अधिकतर लोग परेशान हैं। वजन घटाने के लिए लोग तमाम तरह की तरकीब अपनाते हैं, मगर बॉडी पर कोई खास असर नहीं दिखता है। वजन तो बढ़ जाता है लेकिन उसे कम कर पाना मुश्किल होता है।
आईए जाने क्या है बेरिएट्रिक सर्जरी इसमें आमाशय के 80 प्रतिशत भाग को काटकर अलग कर दिया जाता है। इस सर्जरी से 6 महीने के अंदर लगभग 60 किलो तक वजन घट जाता है। सर्जरी के दौरान शरीर में पेट के आसपास की अतिरिक्त चर्बी और शरीर की लचीली त्वचा के आसपास की चर्बी जैसे जांघों के आसपास की चर्बी सभी को निकाल दिया जाता है। बेरिएट्रिक सर्जरी को कॉस्मेटिक सर्जरी का भी एक भाग माना जाता है क्योंकि इस सर्जरी के बाद आप सुडौल और खूबसूरत हो जाते हैं। वेट लॉस सर्जरी के बाद व्यक्ति को पूरी गाइडलाइन की जरूरत होती है जिससे होने वाले किसी भी साइड इफेक्ट से उसे बचाया जा सकें।
बेरिएट्रिक सर्जरी कैसे की जाती है जाने, इस सर्जरी को करने के लिए लेप्रोस्कोपिक विधि अपनाई जाती है। पहले पूरा पेट खोल कर सर्जरी की जाती थी, जिसमें टांके आते थे, पर अब पेट पर चार या पांच कट लगा दिए जाते हैं, जिसमें तीन 1-1 सेंटीमीटर के व एक या दो कट 5-5 मिलीमीटर के। आजकल तो डाक्टर एक कट द्वारा भी सर्जरी करते हैं। यह सर्जरी मुख्यत: तीन प्रकार से की जाती है-
माल एब्जॉर्वटिव विधि
रेस्ट्रिक्टिव विधि
गैस्ट्रिक बाईपास विधि