
Eros Times : घुमारवी राज्य स्तरीय ग्रीष्मौउत्सव मेले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बेबी शो तथा बरिष्ठ नागरिक प्रतियोगिता करवाई जा रही है वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आशुतोष शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष 7 अप्रैल रविवार को मेला ग्राउंड घुमारवीं मे बेबी शो जिसमें तीन श्रेणियां होगी | प्रथम 1 से 2 वर्ष, द्वितीय 2 से 3 वर्ष,और तृतीय 3 से 4 वर्ष के बच्चे इस शो में भाग ले सकते हैं| पंजीकरण रविवार को ही सुबह 9 से 11:00 बजे तक मेला ग्राउंड में ही होगा उसके बाद बच्चों का चेकअप तथा एक्टिविटी देखी जाएगी 1:00 बजे तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे ,बच्चों के अभिभावक टीकाकरण का कार्ड साथ लेकर आए, बच्चों को इनाम प्रिंसिपल मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवी के सौजन्य से दिए जाएंगे, इसके साथ ही बरिष्ठ नागरिक प्रतियोगिता में 60 से 80 वर्ष तक के लिए कुर्सी दौड़ तथा 80 वर्ष से ऊपर वालों के लिए (आर्म रैसलिंग) पंजा लड़वाया जाएगा,विजेता प्रतिभागियों को एसडीएम घुमारवीं के सौजन्य से इनाम दिए जाएंगे इसका पंजीकरण भी 7 तारीख को सुबह 9:00 से 11:00 तक होगा उसके बाद में प्रतियोगिता होगी।