नई दिल्ली : पूरे देश में राष्ट्रीय ब्रांडों को ज्वेलरी के सबसे बड़े वितरकों में से एक, बाबा ज्वेलर्स ने अब करोल बाग में अपने खुद के स्टोर’बाबा ज्वेलरी लेगसी’ की शुरुआत कर दी है। बॉलीवुड दीवा और इस कार्यक्रम के प्रमुख चेहरे, मुग्धा गोडसे ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। यह पूरे शहर में फैले कुछ अन्य स्टोर्स में से तीसरा है।
पूर्ण रूप से पूरे राज्य और देश में ज्वेलरी की बढ़ती मांग के बाद यह लांच किया गया। समारोहों में प्रयोग किए जाने के अलावा, ज्वेलरी निवेश का एक बेहतरीन स्रोत भी रहा है।
इस कार्यक्रम पर बात करते हुए, बाबा ज्वेलर्स के मालिक श्री सनी सिंधवानी ने कहा, ‘हम पूरे देश में ज्वेलरी के सबसे पुराने और सबसे बड़े वितरकों में से एक हैं। हम इस व्यापार में पिछले 24 सालों से हैं और इस स्टोर को आरंभ करने के साथ ही, हमने ज्वेलरी के मुख्य धारा के व्यापार में प्रवेश किया है। हम अगले साल इस ब्रांड के लिए अपने ऑनलाइन पोर्टल को भी लांच कर रहे हैं। हालांकि, ब्रांडों को ज्वेलरी की आपूर्ति करने का हमारा पिछला व्यापार चालू रहेगा।’
मुग्धा गोडसे ने कहा, ‘बाबा ज्वेलर्स का अर्थ है शुद्धता और उत्कृष्ट शिल्पकारिता। इनके डिजाइन सरल पर जटिल हैं और आंखों के लिए सहज भी हैं। इनके डेली वियर कलेक्शन को विशेष अवसरों के साथ ही दैनिक प्रयोग में भी पहना जा सकता है। मैं इस ब्रांड के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं और उनके नए उपक्रम के लिए उन सभी को शुभकामनाएं देती हूं।’