Eros Times: नोएडा। सर्दी का सितम जारी है वही निर्धन लोग अपने आप को सर्दी से बचाने के लिए प्रयासरत है वहीं सामाजिक संस्थाए सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए आगे आती है और ऐसे जरूरतमंद लोगों को कंबल या स्वेटर आदि वितरण करने का कार्य करती है। इसी क्रम में नोएडा की सामाजिक संस्था बी.एस. फाउंडेशन ने नवरत्न फाउंडेशन के सहयोग से स्लम एरिया में जाकर जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरण करने का कार्य किया।
स्लम एरिया में ठंड से ठिठुरने वाले गरीब बच्चों के चेहरे तब खिल उठे जब सामाजिक संगठन बी.एस. फाउंडेशन एवं नवरत्न फाउंडेशन ने उन्हें ठंड से बचाने के लिए गर्म स्वेटर बांटे।
बताते चलें कि नवरत्न फाउंडेशन्स के शीत कवच अभियान के तहत बी. एस. फाउंडेशन ने संग मिलकर सेक्टर 16 के स्लम एरिया में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कॉलोनी में स्थित रीता विद्या मंदिर स्कूल में लगभग 120 बच्चों को गर्म स्वेटर प्रदान किये ।
बी. एस. फाउंडेशन की अध्यक्षा और संगीत की प्रसिद्ध गुरु डॉ. बबिता शर्मा ने कहा कि इन बच्चों से मिलकर एक सुखद अनुभूति हुई है और बच्चों को जितना हो सकेगा उनको हम सहयोग करेंगे। यह बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं इसलिए इनकी सेहत से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। डॉ.बबिता ने सभी बच्चों को अपने हाथ से चाकलेट भी प्रदान की जिससे बच्चों की ख़ुशी दुगनी हो गयी।
नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि हर वर्ष की भांति हमारा यह अभियान जनवरी माह तक चलेगा और उम्मीद है कि लगभग 2000 बच्चे इसका लाभ ले पायेंगे।