नोएडा। बी.एस फाउंडेशन एवं मानव सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आज शाम अग्रवाल मित्र मंडल में होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री , भाजपा पंकज सिंह और नोएडा विधायक विमला बॉथम उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुवात सभी अतिथि और आयोजकों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ टीवी कलाकार मशहूर गायिका बबिता शर्मा के गाए स्वागत गीत से हुई।
इसके पश्चात ग्रुप के बच्चों द्वारा सुन्दर गायन और नृत्य पेश किए गए। विशेष रूप से कार्यक्रम की संयोजिका बबिता शर्मा द्वारा गाए होली और फ़िल्मी गीत तथा मथुरा से आए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रवक्ता खगुल भारद्वाज ने होली के लोकगीत गाकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के संयोजक यूके भारद्वाज ने पदम् भूषण गोपाल दास नीरज के मशहूर गीत को उन्हीं तर्ज पर “हाय ये कैसा मौसम आया पंछी गाना भूल गए, बुलबुल भूली गज़ल पपीहे प्रेम तराना भूल गए” सुनाकर और रोटी फिल्म के प्रसिद्ध गीत “यार हमारी बात सुनो ऐसा एक इंसान चुनो जिसने पाप न किया हो जो पापी न हो” गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मुख्य अतिथि पंकज सिंह ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की आयोजक समितियों और आयोजकों की प्रसंशा करते हुए कहा कि लोगों में भाईचारा बढ़ाने व बनाए रखने तथा स्थायी ख़ुशी के लिए ऐसे आयोजनों का बहुत बड़ा महत्व होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि आयोजक इस लिए भी बधाई के पात्र हैं क्योंकि निस्वार्थ भाव से सामाजिक समारोहों का आयोजन करना आसान काम नही होता इसमें बहुत लगन और सामर्थ्य की आवश्यकता होती है जो कम ही लोगों में होती है।
विधायक विमला बॉथम ने भी आयोजकों को बधाई दी और सभी को होली की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर आयोजक मंडल और शहर के सुखपाल चौहान, एमके अग्रवाल, नितिन भसीन, अनु शर्मा, शारदा चतुर्वेदी, रविंद्र सिंह,एमएल शर्मा, शिवकुमार शर्मा, अनिल शर्मा, पदमा दीक्षित, डा० नरेश शर्मा, सुनीता शर्मा, अतुल गौड़, आरएल लवानिया, विक्रांत शर्मा, अमन भारद्वाज, जितेंद्र शर्मा,पीएस जैन, भूलेराम शर्मा, एनडी शर्मा, आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिन्होंने गुलाब की पंखड़ियों के साथ होली खेली। कार्यक्रम के सूत्रधार श्री करुणेश शर्मा तथा अंजना भागी ने बहुत कुशलता से मंच सञ्चालन किया यूके भारद्वाज (अध्यक्ष, मानव सेवा समिति) बबिता शर्मा (बीएस फाउंडेशन) ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया