मुंबई:EROS TIMES: बॉलीवुड अभिनेता संजय लीला भंसाली फिल्म ‘पद्मावती’ में राजा रतन सिंह का दमदार रोल निभाने वाले एक्टर शाहिद कपूर को को दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा गया।
इसी कार्यक्रम में अपने समय में मशहूर बॉलीवुड अदाकारा समि ग्रेवाल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा शिल्पा शेट्टी को बेस्ट रिऐलिटी शो जज, दिव्या खोसला को आउटस्टैंडिंग शॉर्टफिल्म ‘बुलबुल’ के लिए और करण जौहर को ‘कॉफी विद करण’ के लिए बेस्ट टीवी होस्ट का अवॉर्ड से नवाजा गया।
वहीं, ऐक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को फिल्म ‘बाहुबली’ में आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड मिला। इस दौरान तमन्ना पैरेंट भी स्टेज पर मौजूद रहे। तमन्ना के पिता ने बेटी की इस जीत पर खुशी जताते हुए कही कि एक पिता के रूप में मुझे अपनी बेटी पर गर्व है।
बता दें कि फिल्म ‘पद्मावती’ ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रूपये का शानदार कलेक्शन किया था। खिलजी के किरदार को रणवीर ने बड़ी निपुणता से निभाया था। फिल्म को लेकर काफी बवाल भी मचा था। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था। इसमें दीपिका पादुकोण ने महारानी पद्मावती का रोल प्ले किया था।
अभिनेता कार्तिक आर्यन को सोनू के टीटू की स्वीटी के लिए बेस्ट एंटरटेनर ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला।