Eros Times: क्लब 27 में जिम का शुभारंभ अविनाश त्रिपाठी (ओएसडी) नोएडा प्राधिकरण के द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर राजीव गर्ग, अध्यक्ष (सेक्टर 27, आरडब्लूए) द्वारा बताया गया कि नवरात्रि के अवसर पर जिम की सौगात सेक्टरवासियों एवं क्लब के सदस्यों को दी गई है। इससे बच्चे, युवा एवं बुजुर्गों को फायदा होगा। इस सुविधा के लिए क्लब 27 द्वारा निर्धारित फीस भी ली जाएगी। क्लब 27 को शुरू कराने के लिए कई वर्षों से प्रयासरत थे। इस समय क्लब में रेस्टोरेंट, कार्ड रूम, लाइब्रेरी, टेबल टेनिस, तंबोला,पार्टी के लिए हॉल बुकिंग की सुविधाएं उपलब्ध है। जल्द ही बार- रेस्टोरेंट भी शुरू किया जायेगा।
फ़िटनेस एक्सपर्ट नितिन शर्मा ने बताया कि जिम में आधुनिक तकनीक की मशीनें लगाई गई है, जिसमे कार्डियो , स्ट्रेन्थनिंग सैक्शन, पावर योग, एरोबिक्स आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी एवं स्वस्थ रहने के तरीके भी बताए जाएंगे।
इस अवसर पर आर के शर्मा (वरिष्ठ प्रबंधक ),शेखर चौहान,सुनील कश्यप( अवर अभियंता) कर्नल मोहन गोपालन (जी एम ,क्लब ) मूलचंद अवाना , एस के वर्मा, एम एल गोगिया, कपिल जैन ,मनीष शर्मा, पंकज थापर, एम के अग्रवाल, स्वर्ण शर्मा, शिवानी गर्ग, श्वेता , अदवीता आदि कई सदस्य एवं बच्चे उपस्थित रहे।