Eros Times: ग्रेटर नोएडा | यमुना प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर की बड़ी कार्रवाई टप्पल तहसील इलाके में 7 अलग -अलग जगहों पर चला बुलडोज़र 117995 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त करवाया | कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की लगभग कीमत 226 करोड़ बताई जा रही है एयरपोर्ट निर्माण के दौरान भू माफिया लगातार जेवर इलाके में अवैध कालोनी काटने के कारोबार में लिप्त हैं |
यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र मेट्रो सिटी ,सिंघल सिटी, आनद विहार पर चल रहा बुल्डोजर | भूमाफियाओं ने मेट्रो सिटी सिंगल सिटी व आनंद विहार के नाम से परियोजनाओं को किया था शुरू ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण लाव लश्कर के साथ पहुंची टीम ने अवैध निर्माण कोकिया ध्वस्त सुरक्षा में भारी पुलिस बल रहा तैनात |