गोरखपुर: योगी आदित्यनाथ के यूपी का सीएम का पद संभालने के दो दिन के बाद से ही एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम का गठन हो गया है। बीजेपी ने अपने मैनिफेस्टो में दर्ज इस वादे का काफी प्रचार किया था। पार्टी का दावा है कि महिलाओं, खासतौर पर स्कूल-कॉलेज जाने वाली लड़कियों से छेड़खानी रोकने की दिशा में यह स्क्वॉड असरदार तरीके से काम करेगा। गोरखपुर में सीओ चारू निगम ने सभी लड़कों के माता-पिता को बुलाकर सख्त हिदायत दी है कि अगली बार अगर ये बच्चे ऐसे कामों में दिखे तो सीधे जेल होगी। वहीं, योगी ने अफसरों को स्लॉटर हाउस बंद करने को लेकर भी निर्देश दिए। मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में पुलिस ने अभियान चलाया।
# राज्य का पहला एंटी रोमियो स्क्वॉड मंगलवार को मेरठ में नजर आया। पहले ही दिन से ही स्कूल, कॉलेजों, सिगरेट और पान की दुकानों पर मंडरा रहे लड़कों से पूछताछ की गई। बाद में उनके घरवालों को बुलाकर उनकी एक्टिविटीज की जानकारी देने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
# मेरठ उन जिलों में से एक है, जहां एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स और पब्लिक प्लेस पर ऐसी टीमों की तैनाती की गई है।
# इसका मकसद छेड़खानी रोकना और लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। हालांकि, कुछ मामलों में लड़के और उनके पेरेंट्स दोनों ही पुलिस की इस पहल से टॉर्चर का आरोप लगाते नजर आए।
# उनका आरोप था कि जिस तरीके से पुलिस की ये टीमें काम कर रही हैं, उससे क्राइम कंट्रोल और मॉरल पुलिसिंग के बीच की लकीर खत्म हो चुकी है।
3 से 4 मेंबर हैं एंटी स्क्वॉड टीम में
# मेरठ जिले के हर पुलिस स्टेशन में एक एंटी रोमियो स्क्वॉड बनी हुई है, लगभग इसमें तीन से चार मेंबर हैं। जिन इलाकों की आबादी ज्यादा है, वहां टीम और उनके मेंबर्स की तादाद ज्यादा भी मुमकिन है।
# वहीं, लखनऊ में आईजी के ऑफिस से आदेश आया है कि जोन के 11 जिलों में एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया जाए।
लखनऊ में भी चलाया गया चेकिंग अभियान
# मेरठ के अलावा लखनऊ में भी एंटी रोमियो स्क्वॉड एक्टिव है। शहर में घूम-घूम कर इस टीम ने कॉलेजों के बाहर खड़े या संदिग्ध लग रहे लोगों से पूछताछ भी की।
# अभियान की शुरुआत ठाकुरगंज, नेशनल पीजी समेत सिकंदर बाग चौराहे से की गयी। नेशनल पीजी कॉलेज के बाहर से 4 मनचलों को भी पकड़ा गया। जिन्हें समझाकर और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
# एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि ये दल पूरे जिले में एक्टिव है। जो भी संदिग्ध दिखेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
झांसी में मिले अजीबो-गरीब जवाब
# स्क्वॉड ने सोमवार को झांसी के रानी लक्ष्मीबाई किले में अराजक तत्वों को पकड़ने के लिए छापा भी मारा। यहां कई जगह गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड एक साथ बैठे मिले। पुलिस के पूछने पर किसी ने गर्लफ्रेंड को अपनी भाभी बताया, तो किसी ने ब्वॉयफ्रेंड को भाई-देवर बता दिया।
# ऐसे बहाने सुनकर पुलिस ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। कई लड़कों को डांट लगाते हुए उनसे उठक-बैठक भी करवाई।
अफसरों को स्लॉटर हाउस को लेकर निर्देश
# आदित्यनाथ ने बुधवार को पुलिस अफसरों को यह निर्देश भी दिया कि वे स्लॉटर हाउस को बंद करने के लिए एक एक्शन प्लान तैयार करें।
# सूत्रों के मुताबिक, योगी ने गायों की तस्करी पर पूरी तरह से बैन लगाने की भी बात कही। मीटिंग में डीजीपी जावीद अहमद, प्रिंसिपल सेक्रेटरी (होम) देबाशीष पांडा और चीफ सेक्रेटरी राहुल भटनागर मौजूद रहे।
# इसी बीच अलीगढ़ से 60 मवेशियों के साथ 20 लोगों को अरेस्ट किया गया है।