नोएडा :EROS TIMES: टेक्नो सफायर एकेडमी ने अपना वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से भंगेल गांव के सामुदायिक केंद्र में बनाया इस कार्यक्रम में फैशन शो व डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में फोनरवा के अध्यक्ष NP सिंह व कांग्रेसी नेता दानिश सेफी उपस्थित थे |
कार्यक्रम मे जज के रूप में कंचन सिंह, पूर्णिमा, रोहित, हेमंत थे|
कांग्रेसी नेता दानिश सेफी ने कहा कि टेक्नो सफायर द्वारा कराए गए वार्षिक उत्सव पर मैं संस्थापक अजय कुमार जी व प्रबंधक सचिन त्यागी और प्रधानाचार्य कनिका त्यागी जी को बधाई देता हूं क्योंकि हमारे क्षेत्र में इतनी बेहतर शिक्षा व्यवस्था दी जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ संगीत नृत्य की कंप्यूटर की उच्चतम शिक्षा दी जा रही है जोकि आजकल के युवाओं के लिए बेहद आवश्यक है मिस्टर टेक्नोसफायर की ख्वाती राजन सिंह व मिस टेक्नोसफायर पूजा लोहिया बनी
इस मौके पर रूप सिंह नागर ,प्रोफ़ेसर विनोद नागर ,नरेश प्रधान, राजिन्दर सोलंकी आदि लोग मौजूद थे