दिनांक 14 जुलाई 2024 को जन शरणम् द्वारा अन्नपूर्णा भोज का आयोजन किया गया। यह आयोजन दिल्ली के तीन स्थानों पर किया गया: बदरपुर, सराय काले खान, और मयूर विहार फेस 1। इस आयोजन में करीब 650 लोगों को भोजन कराया गया। इसके साथ ही शुद्ध जल और रूअफजा का भी वितरण किया गया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सके।कार्यक्रम का शुभारंभ जन शरणम् के अध्यक्ष रामांशु वर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज के सभी वर्गों तक पहुंच कर उन्हें सहायता प्रदान करना है। हम चाहते हैं कि कोई भी भूखा ना रहे और हर किसी को पौष्टिक भोजन मिल सके।” इस अवसर पर जन शरणम् से सुंदरम, सीता, मीरा नेगी, बिंदु , सुलेना, सलिता मौजूद रहे, जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से इस कार्यक्रम को सफल बनाया। जन शरणम् एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों के कल्याण के लिए काम करता है। ये प्रयास महिलाओं को भी रोज़गार दे रहा। महिलाएं खाना बनाती भी है और वितरण में भी उनकी ज्यादा सहभागिता है। इस संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, और स्वावलंबन को बढ़ावा देना है। अन्नपूर्णा भोज के आयोजन के साथ ही, जन शरणम् नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर, शिक्षा अभियान, और स्वच्छता अभियान भी चलाता है। कार्यक्रम के अंत में, सभी उपस्थित लोगों ने जन शरणम् के इस प्रयास की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी होते रहेंगे। जन शरणम् के अध्यक्ष रामांशु वर्मा और संगठन के सभी सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी स्वयंसेवकों और दानदाताओं का धन्यवाद किया। भोज का आयोजन प्रत्येक रविवार किया जा रहा है। जन शरणम् के इस अन्नपूर्णा भोज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि समाज की सेवा में एकजुट होकर काम करने से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है।
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सीएम आतिशी ने रकाबगंज गुरुद्वारा में दिल्लीवालों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की
EROS TIMES: श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को श्री रकाबगंज साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेक दिल्लीवालों की खुशहाली…