नोएडा:भारत सरकार रेलवे मंत्रालय के द्वारा अख़्तर चौधरी को नोर्थ जोन का सलाहकार बनाए जाने पर आज मुस्लिम समाज के द्वारा इस्तकबाल माला पहना कर और खुशी में मिठाई बांट कर सम्मान किया इस मौके पर एचडी खान,मौलाना जुबेर खान,राशिद राणा,मौलाना कयूम सैफी अब्बास सिद्दीकी,मोहम्मद रेहान खान,जमाल भाई विक्की चौधरी,इदरीश कुरैशी जफर मियां,फखरुद्दीन साबिर अली छोटे खान, फुरकान मियां इस्माइल भाई जफरुद्दीन मैं अपने समाज का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं और इस मौके पर अख़्तर चौधरी ने कहा में भारतीय जनता पार्टी के सभी शीर्ष नेतृत्व का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।
अपटाउन मॉल ने लेक्का के साथ एक म्यूजिकल वैलेंटाइन सेलिब्रेशन का होगा आयोजन
EROS TIMES: 14 फ़रवरी, नोएडा: इस वैलेंटाइन डे पर अपटाउन बाय एडवांट ने कपल्स, दोस्तों और संगीत प्रेमियों को प्यार, म्यूजिक और जश्न से भरी शाम के लिए आमंत्रित किया है।…