ग्रेटर नोएडा/EROS TIMES : मैसर्स एक्सीडी इण्डिया लि0 प्लाट नं0 9, उद्योग केन्द्र ग्रेटर नोएडा के प्रबन्धकों द्वारा लगातार मजदूरों पर किये जा रहे दमन शोषण उत्पीड़न और गैर कानूनी तरीके से कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की कार्यवाहीयों के खिलाफ मंगलवार 31 अक्टूबर 2017 को एक्सीडी इम्पलाईज यूनियन सीटू के नेतृत्व में कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय सुरजपुर, ग्रेटर नोएडा पर धरना देकर जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह को ज्ञापन दिया। दिये गये ज्ञापन पर जिलाधिकारी ने समस्याओं का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। धरना स्थल पर हुइ सभा को सम्बोधित करते हुए सीटू जिला महासचिव रामसागर ने कहा कि लम्बे समय से उक्त उद्योग में विवाद चल रहा है कई वार धरना/प्रर्दशन के माध्यम से ज्ञापन देने के वाद भी समस्याएॅ ज्यों कि त्यो बनी हुई। यदि यही स्थिति रही तो उद्योगों मं श्रम अशान्ती बढेगी साथ ही उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि श्रमिकों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं कराया जायेगा तो 7 नवम्बर 2017 से डी0एम0 कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया जायेगा। सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने भाजपा सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को रेखांकित करते हुए अपील किया कि वेतन में बढ़ोत्तरी और मजदूर विरोधी श्रम कानूनों में सशोधन वापिस लेने की मांग पर 09/10/11 नवम्बर 2017 को संसद के समक्ष होने वाले महा पड़ाव में भारी संख्या में शामिल हो। धरने की अध्यक्षता एक्सीडी इम्पलाईज यूनियन के अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने किया।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…