EROS TIMES: माया जाफर का जन्म इंडिया के मदुरई में हुआ था और उसके बाद माया जफर अमेरिका चली गई 20 साल अमेरिका में रहने के बाद उन्होंने बहुत सारी हॉलीवुड फिल्मों में काम किया और अब बॉलीवुड में काम कर रही हैं माया जाफर कहती हैं मेरा जब जन्म हुआ था तो मैं न आदमी थी और ना औरत मैं एक लेडीस किन्नर थी उसके बाद मैं जेंडर चेंज करवा कर पूरी तरीके से लेडीस बन गई और मैंने डॉक्टरी की पढ़ाई की हॉलीवुड में काम करने के साथ-साथ माया जाफर ने हॉस्पिटल में डॉक्टर के पद पर काफी समय तक लोगों की सेवा की किन्नर समाज को माया जाफर से सीखना चाहिए अगर हौसले बुलंद है तो कुछ भी करना आसान है
हॉलीवुड में 20 साल में माया जाफर ने बहुत सारी फिल्मों में काम किया और इनकी बहुत सारी फिल्म सुपरहिट रही 20 साल अमेरिका में रहने के बाद माया जाफर अब मुंबई में रहती हैं और मैं काम कर रही हैं
माया जाफर जिस कठिन परिश्रम से आगे बढ़ी है उससे किन्नर समाज को समाज एक शिक्षा लेनी चाहिए अगर कुछ कर दिखाने की हिम्मत है तो रास्ते खुद ही आसान हो जाते हैं शिवकुमार राजपूत मुंबई