
स्पोर्ट्स डेस्क, इरोस टाइम्स: IPL-10 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने गुजरात लायंस के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। पुणे की जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर बेन स्टोक्स। 26 साल के स्टोक्स खेल के साथ ही गुस्से के लिए चर्चा में रहते हैं। उन्होंने 13 मार्च 2014 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 मैच में जीरो पर आउट होने के बाद गुस्से में अपना हाथ तोड़ लिया था।
ऐसे निकाला था अपना गुस्सा…
-वेस्ट इंडीज के लेफ्ट आर्म स्पिनर क्रिशमर संटोकी की बॉल पर बोल्ड होने के बाद स्टोक्स गुस्से में ड्रेसिंग रूम पहुंचे। यहां उन्होंने जोर से लॉकर पर हाथ मारा, जिससे उनकी कलाई और उंगली फ्रेक्चर हो गई थी। इस वजह से वे टी20 वर्ल्ड कप (2014) भी नहीं खेल पाए थे। इस इंसीडेंट के बाद स्टोक्स ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि बचपन में एक क्लब क्रिकेट मैच के दौरान भी परफॉर्मेंस से निराश होने पर वो ऐसी हरकत कर चुके हैं। उन्होंने तब गेट पर हाथ मारा था।
वर्ल्ड कप 2016 के बाद चले गए थे डिप्रेशन में…
-2016 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में वेस्ट इंडीज के कार्लोस ब्रैथवेट ने बेन स्टोक्स के ओवर में लगातार 4 छक्के मारकर टीम को टी20 वर्ल्डकप जिताया था। फाइनल मैच हारने के बाद स्टोक्स अपनी परफॉर्मेंस की वजह से डिप्रेशन में चले गए थे। उस मैच में स्टोक्स ने सिर्फ 13 रन बनाए थे और 2.4 ओवर में 41 रन भी खर्च कर दिए थे।
बनाई पहली आईपीएल सेन्चुरी…
– गुजरात के खिलाफ मैच में स्टोक्स ने 63 बॉल पर 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से नॉटअाउट 103 रन की इनिंग खेली। यह उनके आईपीएल और टी-20 करियर की पहली सेन्चुरी है। ये स्टोक्स का पहला आईपीएल भी है। इस इनिंग की बदौलत पुणे सुपरजाइंट ने गुजरात लायंस को 5 विकेट से हरा दिया। गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर 161 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पुणे ने 5 विकेट पर 167 रन बना लिए।