Eros Times :अद्विक आर्या सेवा संस्थान द्वारा नोएडा के बहलोल पुर गांव की झुग्गियों में लगी आग से पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए संस्था द्वारा सूखा राशन एवं कच्ची सब्जियां उपलब्ध कराई गई।
अद्विक आर्या सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष अतुल मिश्रा ने बताया की बहलोलपुर गांव में जो हादसा हुआ था बहुत ही हृदय विदारक है। शहर की सभी सामाजिक संस्थाओ ने राहत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लिया है, जोकि सराहनीय कार्य है। हमारी संस्था ने भी निर्णय लिया कि पीड़ित परिवारों को सुखा राशन और सब्जियां उपलब्ध कराई जाएं। उसी कड़ी में आज हमने लगभग 130 लोगों को दाल-चावल और सब्जिया जिनमें आलू, टमाटर, प्याज, लौकी चुकंदर, खीरा आदि का वितरण किया। संस्था द्वारा महिलाओं बच्चों और पुरुषों को पुराने कपड़े और मास्क भी वितरण किए। इस कार्य में चौकी इंचार्ज सुमित कुमार ने अपनी पूरी टीम के साथ पूरा सहयोग किया।
इस अवसर पर अमित तिवारी, आशीष चौहान, अजीत मिश्रा, विजय कांत मिश्रा, सुजीत मिश्रा, आदर्श, अर्पित, राहुल के साथ-साथ संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।