EROSS TIMES: नई दिल्ली, सितम्बर, 2024 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि राजधानी में खतरनाक प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के 21 सूत्री विंटर एक्शन की आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शराब घोटाले के भ्रष्टाचार के मुख्य आरोपी अरविन्द केजरीवाल की रिहाई पर अंधाधुंध पटाखे जलाकर धज्जियां उड़ा दी और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रदूषण पर चिंता जताने की बजाय कहा कि लोग दिवाली की खुशियां आज ही मना रहे है, जैसे भगवान राम अयोध्या वापस आए थे, केजरीवाल भी वापस आ गए हैं। भगवान राम से केजरीवाल की तुलना करना दुखद है। उन्होंने कहा कि यह चिंताजनक है कि आम आदमी पार्टी पटाखे जलाकर खुद प्रदूषण फैला रही है।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि कुछ दिन पहले गोपाल राय ने राजधानी में 1 जनवरी, 2025 तक पटाखे चलाने पर बेन लगा दिया था और इस दौरान पटाखें चलाने वालों पर दिल्ली सरकार के संबधित विभाग और दिल्ली पुलिस आयुक्त कार्यवाही करेंगे। मैं पूछना चाहता हूॅ कि कल तिहाड़ जेल और मुख्यमंत्री निवास के बाहर और रास्ते भर में नियमों को उलंघन करके चलाए गए पटाखों लिए कितने लोगों को जिम्मेदार ठहराया गया और कितने लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
देवेन्द्र यादव ने गोपाल राय से पूछा कि क्या अरविन्द केजरीवाल की रिहाई पर चलाए गए पटाखों से दिल्ली प्रदूषित नहीं हुई, या केजरीवाल के लिए जलाए गए पटाखों के धुंए प्रदूषण मुक्त है। उन्होंने कहा कि क्या गोपाल राय मंत्री सौरभ भारद्वाज के खिलाफ पटाखे जलाने का समर्थन करने पर कार्यवाही करेंगे? उन्होंने कहा कि खुलेआम पटाखे चलाकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने खुलेआम नियमों का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि गोपाल राय दिल्ली के लोगों को त्योहारों की खुशी मनाने, गुरु पूरब, और दिवाली पर पटाखों पर तो प्रतिबंध लगा सकते है, परंतु एक आरोपी के जमानत पर रिहा होने पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पटाखे चलाने से नही रोक सकते। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हर मामले में दोहरी नीति क्यों अपनाती है? गोपाल राय जवाब दें?