आम आदमी सम्मलेन मे उमड़े कार्यकर्ताओ
ने विपक्षियो को किया हैरान
आम आदमी पार्टी को ऐतिहासिक जीत से
बनी पार्टी दिल्ली मे सरकार पर जिस तरह से समय समय पर विपक्षी पार्टिया निशाना बनाती आयी है । जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाने का पार्टी ने हमेशा प्रयास किया हैद्य जिससे आम आदमी पार्टी की छवि को कोई नुकसान न पहुचे ।इस मकसद से आम आदमी पार्टी की यूथ विंग का नरेला विधान सभा मे एक आप की यूथ विंग का सम्मलेन आयोजित किया जिसमे आम आदमी पार्टी के यूथ कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिससे हजारो कार्यकर्ताओ ने शिरकत कर विपक्षी पार्टियों को हैरत मे डाल दिया ।१८ दिसंबर को नरेला की विधान सभा मे हुई आम आदमी की यूथ विंग सम्मलेन को सफल बनाने के लिए दिल्ली प्रदेश मे ए वाई
डबल के अध्यक्ष अंकुस नारंग और पूर्वी जिला टीम के कार्यकर्ताओ ने रूबरू होकर संवाद किया जहाँ एक और विपक्षी पार्टियों ने नरेला मे सोनिया सोसाइड कांड होने के बाद आप पार्टी को खत्म मान रही थी कार्यकर्ताओ का मनोबल भी टूट हुआ था ।मगर आप युथ विंग के कार्य करता सम्मलेन आये में
आप युवा कार्यकर्ताओ के हज़ारो
की संख्या में उमड़े कार्यकर्ताओ से विपक्षी पार्टियों को पसीना आ गया है
यूवा
सम्मलेन को सफल बनाने मे कर्मवीर मानए नागेन्द्र प्रजापतिएयोगेश जागड़ा एदरवेश पलए अशोक तोंगड़एगुलशन सैनी एओमकार जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओ ने अहम् भूमिका अदा की द्य