![](https://www.erostimes.com/wp-content/uploads/2023/10/cyber-attack2-1.webp)
नोएड़ा मे एक और ठगी का मामला सामने आया आईटी कम्पनी मे काम करने वाली एक महिला से ठगों ने 78 लाख की ठगी कर ली।
Eros Times: प्रज्ञान साIगर साहू नाम की एक महिला जो कि आईटी कम्पनी मै काम करती है व सेक्टर-137 में रहती है ठगों ने निवेश के नाम पर महिला से 78 लाख रुपए ले लिए जो कि 16 बार अलग अलग खातों में ट्रांसफर कराए, ठगों ने पहले हर दिन निवेश से अधिक पैसा महिला को दिया जिससे महिला और लालच में आकर महिला ने 78 लाख रुपए इन ठगों के द्वारा बताए गए अलग अलग खातों मै डाल दिए। 10 साल विभिन्न आइटी कंपनियों में काम करने वाली करोड़पति महिला को साइबर ठगों ने ठगीं का शिकार बना लिया। अब महिला द्वारा साईबर सेल थाना सेक्टर-36 में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।